बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को कुल 69 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में एएसपी सहित 9 लोगों को संक्रमित पाया गया है, तो जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है, वहीं प्रदेश की बात करें तो कुल एक्टिव मरीजों की तादाद अब 393 पहुंच चुकी है, तो दो लोगों की मौत भी हुई है।
गौर करने वाली बात है कि प्रदेश में 63 फीसदी से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, उसके बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। जिन लोगों को दोनों डोज लग चुका है, वे भी यदि संक्रमित हो रहे हैं, तो निश्चित तौर पर इसे चिंता का विषय कहा जा सकता है।
प्रदेश में अभी तक ‘ओमिक्रान’ की एंट्री नहीं हुई है। अब तक यह मिथक था कि केवल कोरोना का नया वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ ही है, जो दोनों डोज लगने के बाद भी किसी को संक्रमित कर सकता है, लेकिन प्रदेश में कोरोना के पूर्व वैरिएंट से ही लोग संक्रमित हो रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में विदेशों से आने वालों की संख्या भी काफी है। हाल ही में 13 नए लोग विश्व के विभिन्न देशों से बिलासपुर पहुंचे हैं। हालांकि प्रशासन इन सभी पर कड़ी नजर रखा हुआ है, उन्हें क्वारंटाइन भी रखा जा रहा है, लेकिन प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार बड़ी चिंता का विषय बन रहा है।