रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार दोपहर बाद से मौसम का रूख बदला हुआ था। राजधानी में देर शाम शुरु हुई बारिश रूक—रूककर पूरी रात होती रही। कुछ ऐसा ही हाल प्रदेशभर में थी। बस्तर से लेकर सरगुजा, मध्य छत्तीसगढ़ से होकर राजनांदगांव तक का पूरा हिस्सा बेमौसम बारिश से तरबतर हो गया है।
छत्तीसगढ़ में अचानक बिगड़े मौसम के पीछे वजह चक्रवाती हवाएं हैं। इस बारिश से पहले दो दिनों से बदली छाई हुई थी, जिसकी वजह से तापमान चढ़ने लगा था, लेकिन मंगलवार को बारिश के बाद से तापमान में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि फिलहाल मौसम की इस बेरुखी का सामना आज और कल करना पड़ेगा, इससे राहत नहीं मिलने की संभावना जताई गई है।
बता दें कि मंगलवार को रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, कोरिया, कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बेमेतरा सहित अधिकांश जिलों में बरसात हुई। रायपुर, कवर्धा, बेमेतरा में तो ओले गिरे हैं। इस वजह से दिन के तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई।
नहीं होगी धान खरीदी
बारिश के चलते आज धान खरीदी प्रभावित रहेंगी। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सहित अमरकंटक इलाके में हुई बारिश हो रही है। कल शाम से जारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं बारिश के चलते आज जिले में धान खरीदी नहीं होगी। कलेक्टर ने आज धान नहीं खरीदने का निर्देश जारी किया है। बता दें कि बारिश के चलते कई गांवों में बिजली गुल है। पूरे क्षेत्र में कोहरा छाया हुआ है। वहीं बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है।