थाना देवभोग पुलिस की बड़ी कार्यवाही
दीगर प्रांत उड़ीसा से आ रहें अवैध कबाड़ समान से भरे ट्रक को किया गया जप्त
पायें जाना कबाड़ समान का कुल वजन 14260 कि.ग्रा .कुल किमती 26,27,800 रुपये।
एक आरोपी को समान के साथ कि गया गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जे ० आर ० ठाकुर के दिशा निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल व थाना देवभोग पुलिस को टाऊन पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा तरफ से एक ट्रक जिसका नंबर CG – 07 AV – 8181 है
,
जिसमें अवैध रूप से कबाड़ का सामान आ रहा है कि सूचना पर देवभोग थाना गेट के पास स्टाफ़ के साथ मुखबीर के बताये ट्रक क्रमांक CG – 07 AV – 8181 का इंतजार किया गया कुछ देर बाद उक्त ट्रक आने पर ट्रक को रोककर ट्रक के ड्रायवर का नाम व पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम नित्यानंद हंस पिता फकीर हंस उम्र 40 वर्ष साकिन शौसिया थाना गोलामुण्डा जिला कालाहाण्डी ( उडीसा ) का रहने वाला बताया जिससे मुखबीर सूचना से अवगत कराते हुयें पूछताछ करने पर ट्रक में अवैध रूप से लोहे का सामान लोड होना बताने पर ट्रक में भरे सामान को खोलकर तस्दीक करने पर कढाई का चादर सायकल का रिंग कटिंग युक्त एवं लोहे का अन्य सामान कटिंग युक्त होना पाया गया कि उक्त ट्रक को डोहेल में स्थित घरमकांटा में वजन कराया गया ,
ट्रक में कुल 14260 किग्रा कुल किमती 26,27,800 रुपये का भरा होना पाया गया जिसे थाना लाकर ट्रक ड्रायवर नित्यानंद हस को ट्रक में लोड अवैध सामान के संबंध में कागजात मांग करने पर उक्त सामान के संबंध में कोई भी बैच दस्तावेज नहीं पाया गया उक्त ट्रक में लोड सामान चोरी की संपत्ति होने के अंदेशा होने पर एवं ट्रक में लोड सामान को मुताबिक जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।
। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल , प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा आरक्षक देवेन्द्र सोनवानी , कमल मरकाम , राकेश नाग , गजेन्द्र सोनवानी , अरविंद जाटवर , जगमोहन कश्यप , विनोद सिंह राजपूत की सराहनीय भुमिका रही ।
Hello there! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for
some targeted keywords but I’m not seeing very
good results. If you know of any please share. Cheers!
You can read similar article here: Eco blankets