नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होना है। इसमें उत्तरप्रदेश, पंजाब जैसे दो बड़े राज्य भी शामिल हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से माना जा रहा था कि चुनाव के समय में फेरबदल किया जा सकता है, लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी राज्यों के चुनाव निर्धारित समय पर ही कराए जाएंगे। फिलहाल चुनाव की तारीखों को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि 5 जनवरी को तारीखों का ऐलान भी हो सकता है।
आज उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने कहा कि निर्धारित समय पर विधानसभा चुनाव होंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, इस बार यूपी चुनाव पोलिंग टाइम एक घंटे बढ़ाया जाएगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पाल किया जा सके।
कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय सुबह 8-5 बजे तक था उसे बढ़ाकर 8-6 बजे तक किया जाएगा: लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा https://t.co/CzLSWl9muo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2021
सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने बताया, ‘पहले 1500 लोगों पर एक बूथ था, अब एक बूथ पर 1250 वोटर कर दिया गया है और पोलिंग बूथ की संख्या 11 हजार बढ़ गई है। इस बार यूपी में 1 लाख 74 हजार 352 मतदान स्थल हैं। सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पोलिंग बूथ पर खुद जाएं और व्यवस्था दिखाएं। यूपी में 800 पोलिंग बूथ ऐसे होंगे, जिसमें सभी कर्मचारी और सुरक्षा अधिकारी महिलाएं होंगी।’
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) ने बताया, ‘उत्तर प्रदेश में विधान सभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को खत्म हो रहा है और कुल 403 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।