कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में चिंता का माहौल बना हुआ है। ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है। सिंगापुर के एक्सपर्ट ने दावा किया है कि ओमिक्रॉन जल्द ही डेल्टा वैरिएंट से भी हो जाएगा ज्यादा खतरनाक हो जाएगा। सिंगापुर में 29 दिसंबर को 170 नए ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। ओमिकॉन संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसको देखते हुए सिंगापुर के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले हफ्तों से महीनों में डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा प्रभावी ओमिक्रॉन हो जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे डेल्टा ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है, अब ओमिक्रॉन आने वाले हफ्तों में उसकी जगह ले लेगी।
सिंगापुर के स्वामित्व वाली एजेंसी फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च के बायोइनफॉरमैटिक्स इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ सेबेस्टियन मौरर-स्ट्रोह ने कहा, डेल्टा अभी भी अफ्रीका को छोड़कर सभी महाद्वीपों में सबसे आम वैरिएंट हैं लेकिन ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है।
ALSO READ : कोरोना संक्रमण में आई तेजी को देखते हुए , छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट मोड में, होटलों में नहीं मनाये जायँगे जश्न, आदेश जारी
ओमिक्रॉन वैरिएंट में पिछले महीने, मंगलवार तक 7 प्रतिशत से 27 प्रतिशत नए सबमिशन शामिल हुए हैं। आंकड़े अफ्रीका को छोड़कर सभी महाद्वीपों में एक जैसे हैं। डॉ मौरर-स्ट्रोह का हवाला देते हुए कहा, “मौजूदा आंकड़ों से, ऐसा लगता है कि डेल्टा समय के साथ ओमिक्रॉन वैरिएंट के नीचे चला जाएगा। यानी डेल्टा वैरिएंट से भी अधिक प्रभावी ओमिक्रॉन होने वाले हैं।
ओमिक्रॉन का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में 11 नवंबर 2021 को मिला था। उसके बाद फिर बोत्सवाना और हांगकांग में ओमिक्रॉन के केस मिले थे। वर्तमान में पिछले हफ्ते तक 110 से अधिक देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है।