भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में मकान में गुप्त कैमरा लगवाकर लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले मकान मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।आरोपी की मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो मिला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट और छेड़खानी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
जानकारी के अनुससार बताया जा रहा है कि भिलाई स्टील प्लांट कर्मी आरोपित फग्गन लाल पवार रिसाली में अपना मकान बनवाकर उसमें लड़कियों का हास्टल चलाता है। जिसमे अंबिकापुर की तीन लड़कियां किराये से रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।
ऐसे हुआ कैमरे का खुलासा
तीन दिन पहले फगन लाल पवार हॉस्टल पहुंचा और बीएससी स्टूडेंट से बोला कि आपके कमरे की बालकनी की लाइट क्यों जलती रहती है। इस पर लड़की को शक हुआ कि कमरे के पीछे की बालकनी की लाइट के बारे में उसे कैसे पता चला। इसके बाद उसने दूसरे कमरे में रह रही अपनी दो और दोस्तों को यह बात बताई। कैमरा लगा होने के शक से उन्होंने पूरे कमरे चेक किया तो फॉल सीलिंग की एक लाइट की जगह उन्हें कैमरा लगा मिला। इसके बाद लड़की ने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
कैमरे और डीवीआर की हो रही जाँच
इसके बाद युवतियों ने नेवई थाने में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक जांच में आरोपित के पास 11 दिन का स्टोरेज मिला है। वहीँ पुलिस कैमरा और डीवीआर जब्त कर जांच में जुटी हुई है।
तीन कमरों में लगा था कैमरा
गर्ल्स हॉस्टल में दो नीचे और तीन ऊपर सहित कुल पांच कमरे हैं। इसमें ऊपर के तीन कमरों में कैमरा लगा हुआ पाया गया है। तीन में से एक कमरा खाली था और दो में लड़कियां रह रहीं थी। वर्तमान में हॉस्टल में कुल 5 लड़कियां रह रही हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा मैकनिक को बुलवाकर सभी कैमरे निकलवाए और डीबीआर सहित उसे जब्त किया।