कोरोना वायरस (Coronavirus) का दंश बर्दाश्त करते देश को दो साल हो चुका है। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने तबाही का जो मंजर दिखाया है, उसके बाद अब आए नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण फिर से दहशत है। दुनिया के कई देशों में फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन गई है, तो भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। माना जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है। खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
दिल्ली में येलो अलर्ट
कोरोना को लेकर राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत अब दिल्ली में शादी या किसी तरह के फंक्शन में 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों ने जनवरी, फरवरी में शादियों की बुकिंग कर रखी है, उन लोगों की टेंशन बढ़ गई है। कई लोगों ने आर्थिक नुकसान के बावजूद शादियां कैंसिल कराने लगे हैं। इस बीच एक बड़े ही काम की खबर सामने आई है। अब आपको कोरोना के दौरान शादी कैंसिल कराए जाने पर 10 लाख का फायदा मिल सकता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करने होंगे।
काम का है वेडिंग इंश्योरेंस
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नई गाइडलाइंस की वजह से इस साल भी कई शादियां कैंसल हो सकती हैं। वहीं, बैंकेट हॉल, मैरिज हॉल, फार्म हाउस आदि की बुकिंग लाखों में होती है, ऐसे में बुकिंग कैंसल करने पर कई बार ये लोग पैसे वापस करने से मना कर देते हैं। देश में कई कंपनी ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए आपको वेडिंग इंश्योरेंस देती है।
इन चीजों को किया जाता है कवर
देश की कई इंश्योरेंस कंपनियां आपको शादी का भी इंश्योरेंस बेचती हैं। इससे आपको शादी कैंसिल होने से लेकर आपके जेवर चोरी होने तक और शादी के अचानक बाद एक्सीडेंट होने पर आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। अगर आपने अपनी शादी का इंश्योरेंस कराया है तो आपको नुकसान नहीं होगा। दरअसल, इसमें इंश्योरेंस कंपनियां शादी के लिए पहले से पैकेज तैयार करके रखती हैं। वहीं, कुछ कंपनियां जरूरत के हिसाब से भी पैकेज ऑफर करती हैं।