रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों के दौरान कोरोना की रफ्तार अचानक तेज हो गई है। गुरुवार को एक ही दिन में 150 नए मरीजों का सामने आना बड़ी चिंता की वजह बन गई है। रायगढ़ और रायपुर के बाद अब बिलासपुर में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बिलासपुर में पदस्थ ASP उमेश कश्यप की पत्नी AIG दीपमाला कश्यप सहित उनकी दोनों बेटियां भी संक्रमण की चपेट में आ गईं हैं। तो घर में काम करने वाली नौकरानी और सिगगिट्टी थाना प्रभारी फैजूल शाह भी संक्रमित हो गए हैं।
इसलिए पाबंदियों पर जोर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए राज्य में जांच का दायरा बढ़ाने निर्देशित किया था। निर्देश पर अमल होते ही संक्रमितों के आंकड़ों में वृद्धि शुरु हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या जो 400 के नीचे ही चल रही थीं, एक ही दिन में 600 के करीब पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद और भविष्य की आशंकाओं को देखते हुए ही प्रदेश में पाबंदियों पर जोर दिया जा रहा है।
बार—बार की जा रही अपील
प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन देश में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, 26 राज्यों में ‘ओमिक्रान’ ने पहुंच बना ली है और तेजी के साथ उसका दायरा बढ़ रहा है। इस बात पर ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशभर के लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है। सीएम बघेल ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के लोग खुद को सुरक्षित रहने में शासन का सहयोग करेंगे, तो तीसरी लहर छत्तीसगढ़ को छू भी नहीं पाएगी।