रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर जोर पकड़ना शुरु कर दिया है। प्रदेश में ‘ओमिक्रान’ की दशहत बनी हुई है, उस पर कोरोना का विस्तार बड़ी मुसीबत के संकेत दे रहा है। इस बीच भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक भिलाई IIT कॉलेज के पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। IIT भिलाई के डायरेक्टर रजत मुना ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि उन पांचों छात्रों को अलग से क्वारंटाइन किया गया है।
भिलाई IIT के डायरेक्टर रजत मुना के मुताबिक 20 दिसंबर से अलग—अलग राज्यों से चयनित छात्रों के आने का सिलसिला शुरु हो चुका है। बाहर से आने वाले छात्रों का 5 दिनों तक आइसोलेशन में रखे जाने के बाद टेस्ट कराया गया, जिसमें से 5 छात्रों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि इन छात्रों को कोरोना की दोनों ही डोज लग चुकी है। अब इनके सेंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे जाएंगे।
खतरे के संकेत हैं बाहर से आने वाले
देश में ‘ओमिक्रान’ ने अपनी जड़ों को 26 राज्यों में फैला लिया है। महाराष्ट्र और दिल्ली में जिस तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, वह पूरे देश में ‘ओमिक्रान’ के प्रसार के संकेत हैं। केवल इन दोनों राज्यों में ही नहीं, बल्कि गुजरात, राजस्थान, केरल, तेलंगाना, ओड़िशा, मध्यप्रदेश सहित 26 राज्यों में संक्रमण का विस्तार हो रहा है। लिहाजा इन सभी राज्यों से आने वाले लोग छत्तीसगढ़ के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं हैं।