बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज सुबह अनुपपुर जा रही ट्रेन का इंजन डिरेल हो गया। ट्रेन के ड्रायवर की तत्परता की वजह से केवल इंजन ही पटरी से बाहर निकल पाया, शेष बोगियां पटरी पर ही थम गई, क्योंकि इंजन ड्रायवर ने तत्काल ब्रेक लीवर खींच दिया और बड़े हादसे को होने से रोक लिया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेलवे जोन के जोनल स्टेशन के यार्ड साइडिंग में इंजन डिरेल हुआ है। बताया जा रहा है ट्रेन अनुपपुर के लिए रवाना हो रही थी, इसी बीच इंजन पटरी से उतर गया। इससे पहले कि बोगियां डिरेल होती, ट्रेन के ड्रायवर ने तत्परता दिखाई और तुरंत ही ब्रेक लीवर को खींच दिया, जिसकी वजह से तमाम बोगियां जहां की तहां रूक गई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि यदि ड्रायवर ने देरी कर दी होती, तो एक बड़ा हादसा होने की आशंका थी।
जानकारी के अनुसार हादसा जोनल स्टेशन के यार्ड साइडिंग में कटनी एंड में हुआ है। हादसे से लाइन नंबर-10 प्रभावित हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेन अनूपपुर जा रहा था। वहीं रेल इंजन के डिरेल होने से हादसे का शिकार हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंचे हैं। डिरेल होने की वजह क्या थी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, अफसरों की टीम जांच कर रही है।