मॉडलिंग और टीवी शो की दुनिया की सेंसेशन उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने आलोचकों पर करारा प्रहार किया है। उर्फी के पहनावे, उसकी स्टाइल को लेकर कुछ कट्टरपंथियों ने उर्फी को लेकर कई तरह की बातें की थी। हालांकि उर्फी को इन बातों से कोई भी फर्क नहीं पड़ता और वह अपनी दुनिया में मस्त रहने वाली अदाकारा है।
जारी वीडियो में उर्फी ने कहा कि जो भी चरमपंथी मेरी फोटो पर कमेंट कर कहते हैं मैं तो इस्लाम के नाम पर धब्बा हूं, मेरे खिलाफ फतवा जारी कर देना चाहिए. मेरे कपड़े ये, मेरे कपड़े वो जैसी तमाम बातें। क्या आप जानते हैं कुरान में कहीं नहीं लिखा है कि महिलाओं को जबरन पर्दा कराओ। हां ये जरूर लिखा है महिलाओं को पर्दा करना चाहिए।
What a tight slap by Urfi Javed on da face of some Peaceful extremists, Do watch😷..#Part-1 pic.twitter.com/zoFssm4vx6
— 🌈♛बेंगन हBB👑🍆ناماس ཏམེ རོ🎭🌻 (@Bombay_Viking) December 28, 2021
वहीं ये भी नहीं लिखा कि वो नहीं करना चाहती पर्दा तो जबरदस्ती गालियों की बौछार करो, इतना शर्मिंदा करवाओ कि वो खुद ही पर्दे में आ जाए। उर्फी कहती है कि तब समाज की महिलाओं को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ नियम जोड़े गए थे। वह सब तब की आवश्यकता थी, लेकिन आज दौर बदल चुका है।
उर्फी का कहना है कि जिन दलीलों के जरिए आज का जीवन जीने की हिदायत दी जाती है, वह कहीं से भी सही नहीं है और ना ही भविष्य में किसी कीमत पर मुमकिन है।