रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक परीक्षा में बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। एडमिड कार्ड पर छात्रों को बिरगांव का एड्रेस दिया गया है जबकि परीक्षा केंद्र रावा भाठा में दिया गया। इसकी वजह से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड लिए दर दर भटकते रहे, जिससे वह काफी परेशान भी हुए। कई छात्र तो परीक्षा में भी नहीं बैठ पाएं।
जानकारी के मुताबिक, ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक की परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। लेकिन गलत पता होने की वजह से कई छात्र परेशान रहे। एक छात्र ने कहा कि एडमिड कार्ड में बीरगांव का पता लिखा है जबकि परीक्षा केंद्र रावा भाठा में दिया गया है। आलम यह रहा कि कई छात्र परीक्षा में शामिल ही नहीं हो पाए।
बता दें कि आज आयोजित ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक एवं सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली में ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक (SAA21) भर्ती परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में सहायक परियोजना क्षेत्रपाल (VAPR21) भर्ती दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक निर्धारित है। वहीं व्यापामं की गलती की वजह से कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।