कोलकाता। देश में एक बार फिर कोरोना अपने पांव पसार रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और अब संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कुछ राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगा दिए गए हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क कल से बंद रहेंगे। वहीं, सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया है।
All government and private offices to operate at 50% capacity, all administrative meetings to be conducted via virtual mode, West Bengal Chief Secretary HK Dwivedi added pic.twitter.com/oXY8YOCguL
— ANI (@ANI) January 2, 2022
बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी कोरोना मामले फुल स्पीड से बढ़ने लगे हैं। अकेले कोलकाता में आज कोविड के 2398 मामले सामने आए हैं। पूरे बंगाल की बात करें तो आज 4512 केस दर्ज किए गए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 12 प्रतिशत पर पहुंच गया है।