रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बीते दो सालों में किस कदर तांडव किया है, इसका प्रमाण स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अध्ययन से पता चलता है। साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर, 2021 की स्थिति में कोरोना की वजह से कुल 13600 लोगों की जान चली गई, तो नए साल 2022 के पहले ही दिन एक और मौत दर्ज हो गई है।
केवल राजधानी रायपु की बात करें तो अब तक 3142 लोगों की मौत सरकारी आंकड़ों में दर्ज है। कोरोना से मौत के मामले में दुर्ग 1802 की संख्या के साथ दूसरे पायदान पर तो बिलासपुर 1213 लोगों की मौत के साथ तीसरे पायदान पर है। प्रदेश के कुल 28 जिलों में एक भी ऐसा नहीं है, जहां कोरोना की वजह से जान ना गई हो।
बीते दो सालों के दौरान प्रदेश में 1008466 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं, इनमें से प्रदेश ने 13600 लोगों को खा दिया है, तो इस वक्त 1017 लोग कोरोना की चपेट में आकर अस्पतालों में भर्ती हैं, तो कुछ लोग होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।
बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ की स्थिति नियंत्रित थी, लेकिन बीते एक सप्ताह के दौरान कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। प्रदेश में कोरोना का रौद्र रूप फिर से देखने में आ रहा है और यही हालात रहे, तो कोरोना प्रदेश में फिर से तांडव मचा सकता है।