रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज उच्च स्तरीय आपात बैठक ली और प्रदेश में कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद सभी तरह के बड़े आयोजन पर रोक लगाए जाने की बात कही है। सीएम बघेल ने इस बात को माना है कि देश के साथ छत्तीसगढ़ भी कोरोना की तीसरी लहर की ओर तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में नियंत्रण के लिए जरुरी कदम अभी से उठाए जाने के निर्देश दे दिए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की समीक्षा और निर्देश के बाद यह तय हो चुका है कि प्रदेश में पाबंदियों का दौर एक बार फिर शुरु होने वाला है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश मुख्य सचिव अमिताभ जैन जल्द ही जारी कर देंगे।
आपको बताना चाहूंगा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की है।
▪️कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी जिलों को अलर्ट रहने, जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए
▪️अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने को कहा है#CGFightsCorona
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2022
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिस तरह की आपात स्थिति से प्रदेश गुजरा है, दो राय नहीं कि प्रदेश में उसी तरह की स्थिति एक बार फिर लौटने वाली है। दूसरी लहर के अनुभव का लाभ लेते हुए संभावना है कि इस बार स्थिति बिगड़ने से पहले ही सख्त पाबंदियां लागू कर दी जाएंगी।
हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं।
कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है।
बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।
सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करें।#CGFightsCorona
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2022
बड़े आयोजन में रोक लगाए जाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश जारी कर दिया है, जिसके तहत अब शादी सहित तमाम तरह के आयोजनों के लिए गाइड लाइन जल्द ही जारी हो जाएंगे। बता दें कि देश के कई राज्यों में स्कूल, सिनेमाघर, गार्डन और पब्लिक पैलेस को प्रतिबंधित किया जा चुका है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी नजर आने की पूरी संभावना है।