हरियाणा। इंडस्ट्री कुछ दिन पहले खुली थी और इस वक्त कुछ ऐसा सामने आया है कि फिर से त्राही त्राही है। दरअसल कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और इसी को देखते हुए देश के कई राज्यों की सरकारों न नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। भारत में पिछले कुछ दिनों में COVID-19 मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, हरियाणा सरकार ने राज्य में दिशानिर्देशों का एक नया सेट जारी करने का निर्णय लिया है,
जिसमें गुरुग्राम और चार अन्य शहरों में सिनेमा हॉल बंद करना शामिल है। गौरतलब है कि इसके पहले दिल्ली ने पूरी तरह से अपने थिएटर्स बंद कर दिए थे और मुंबई में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ थिएटर्स खुल रहे थे।
1 जनवरी को जारी हरियाणा सरकार के एक आधिकारिक आदेश दिया है, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित राज्य के पांच शहरों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 2 जनवरी से 12 जनवरी, 2022 तक बंद कर दिए गए हैं।