रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास में मंत्रियों और अफसरों की आपात बैठक ली। बीते चार दिनों के दौरान प्रदेश में कोरोना ने जिस तेजी से पांव पसारा है, उसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चिंतित हो गए हैं। एक दिन पहले ही सीएम बघेल से सोनिया गांधी ने वस्तुस्थिति को लेकर चर्चा की थी, जिसके बाद आज सीएम बघेल ने मंत्रियों और अफसरों के साथ हालात को लेकर समीक्षा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माना कि देश में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में नजर आने लगा है। सीएम ने कहा कि हम तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं और इससे पहले कि हालात दूसरी लहर की तरह बेकाबू हों, नियंत्रण के लिए जरुरी कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।
हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं।
कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है।
बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।
सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से पालन करें।#CGFightsCorona
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 3, 2022
सीएम ने सभी जिलों में अलर्ट जारी करने के साथ ही रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, तो वहीं अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने कहा। सभी जगहों पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।
सीएम बघेल ने कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी लहर की ओर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे। इसकी जल्द पहचान और तत्काल इलाज शुरू कर स्थिति नियंत्रित की जा सकती है। बड़े आयोजनों और सभाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है।