भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) मैदान में सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी है. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी में नाकाम नजर आई.
टीम इंडिया 202 रन पर सिमटी
विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में जब केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभाली तब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय कप्तान का ये कदम कामयाब नहीं रहा और पूरी टीम 202 रन पर ऑल आउट हो गई.
रन बनाने को तरस गए भारतीय बल्लेबाज
केएल राहुल ने समझदारी से खेलते हुए 133 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 50 रन बनाए, उनके अलावा कोई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज नहीं चला. मयंक अग्रवाल 26, चेतेश्वर पुजारा 3, अजिंक्य रहाणे 0, हमुना विहारी 20, ऋषभ पंत 17, शार्दुल ठाकुर 0, मोहम्मद शमी ने 9, मोहम्मद शमी ने 9, जसप्रीत बुमराह ने 14 और मोहम्मद सिराज ने 1 रन बनाए. हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने संयम दिखाते हुए 46 रन बनाए और भारत के स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसेन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवर लुंगी एनगिडी.