नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण को लेकर किशोरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दिन सोमवार को शाम सात बजे तक 40 लाख से ज्यादा किशोरों का टीकाकरण हुआ। 15 से 18 वर्ष तक बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाना सोमवार से शुरू हुआ है। उन्हें सिर्फ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है। कोविन पोर्टल पर अब तक 49 लाख से ज्यादा किशोरों ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
पीएम मोदी ने दी बधाई, कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार पहले दिन टीका लगवाने वाले किशोरों और उनके परिजनों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस अभियान में बड़ी संख्या में उनकी भागीदारी की अपील की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया- कोविड-19 से युवाओं को सुरक्षा दिए जाने की दिशा में हमने एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। टीका लगवाने वाले किशोरों और उनके परिजनों को बधाई। मैं युवाओं से गुजारिश करूंगा कि वह भी टीका लगवाएं।
अभिभावकों ने ली राहत की सांस
पहले दिन टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में किशोर स्कूल यूनिफार्म भी टीका केंद्रों पर नजर आए। टीका लगवाने वाले बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी टीकाकरण शुरू होने से राहत की सांस ली है, खासकर ओमिक्रोन और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए। अभिभावकों ने कहा कि वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने की यह अपील
स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक 40 लाख से ज्यादा किशोरों ने पहले दिन टीका लगवाया। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पात्र लोगों से बढ़चढ़ कर कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मैं सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं और आग्रह करता हूं की जो पात्र लोग अभी वैक्सीन से वंचित है, वो जल्द अपना पंजीकरण करे व वैक्सीन लें।