रायपुर। प्रदेश में कोरोना(Corona virus) संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंत्री के बाद अब अफसर भी कोरोना की चपेट में आ रहे है। जहां पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड चार आईपीएस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें आईजी संजीव शुक्ला, डीआईजी विनीत खन्ना और एआईजी राजेश अग्रवाल शामिल हैं। अफसरों के कोरोना संक्रमित मिले ही हड़कंप मच गया है।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय में एक जनवरी को डीजीपी अशोक जुनेजा ने मुख्यालय के आईपीएस समेत अधिकारियों, कर्मचारियों को एड्रेस किया था। पीएचक्यू में हर साल की ये परंपरा है कि नए साल पर डीजीपी मुख्यालय के स्टाफ को संबोधित करते हैं। इसके बाद 2 जनवरी को संजीव शुक्ला की तबीयत खराब लगी। उन्होंने अपना टेस्ट कराया जिसमें उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया।इसके बाद विनीत खन्ना, राजेश अग्रवाल और एक महिला आईपीएस ने जांच कराया तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद सभी आईपीएस क्वारंटाईन हो गए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसार रहा है, सोमवार को प्रदेश में 700 के करीब मरीजों की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। वहीँ कुछ पाबंदियों के आदेश आने की भी संभवना जताई जा रही है।