रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर अविश्वसनीय तरीके से बढ़ रही है। महज पांच दिनों के भीतर एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के करीब पहुंच गया है। पांच दिन पहले तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 3 सौ के आंकड़े में थी, जबकि एक दिन पहले राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 515 पहुंच गई है।
जिस बात की आशंका व्यक्त की जा रही थी कि प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर तीसरी लहर की चपेट में आ सकता है, वह सच में तब्दील होती नजर आ रही है। ना केवल बिलासपुर बल्कि पूरा प्रदेश तीसरी लहर की चपेट में दिखाई पड़ रहा है। सोमवार को बिलासपुर में एक साथ 133 मरीजों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 364 पर आ गई है, तो रायगढ़ में एक दिन की राहत के बाद फिर से 103 नए मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 357 हो गई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में मंत्रियों और अधिकारियों की आपात बैठक ली, कोरोना की स्थितियों की समीक्षा के पश्चात उन्होंने प्रदेश में तीसरी लहर के दौर को स्वीकारते हुए कहा है कि तत्काल प्रभाव से प्रदेश में पाबंदियों की आवश्यकता है। उनकी बातें इस बात के संकेत हैं कि प्रदेश में तत्काल सख्ती का दौर शुरु होने वाला है।
सीएम बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए सख्त नियम लागू होने की पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि जल्द ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए नए गाइड लाइन लागू हो जाएंगे।