झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं की स्मृति में प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने छत्तीसगढ़ टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) द्वारा अविनाश ग्रुप और शासन के सहयोग से शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, रघुराज क्रिकेट स्टेडियम बिलासपुर और सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम भिलाई में आयोजित कराई जा रही है।
कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि छत्तीसगढ के इतिहास में पहली बार किसी संस्था द्वारा प्रदेश की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रदेश के सभी 28 जिलों में टेलेंट हंट कैंप लगाया गया, जिसमें चार हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
सभी जिलों में जिला स्तरीय टीमें बनाई गईं, जिनका जिला और संभाग स्तर पर मुकाबला कराकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर गठित आठ टीम सरगुजा डिवीजन, बिलासपुर डिवीजन, रायपुर कैपिटल, रायपुर डिवीजन, भिलाई सिटी, दुर्ग डिवीजन, राजनांदगांव सिटी और बस्तर डिवीजन में विभाजित किया गया है। ये टीमें नौ से 23 जनवरी तक दिन-रात्रि के मुकाबलों में छत्तीसगढ़ टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 मैच खेलेंगी।
बॉयो बबल जोन
खिलाड़ियों को दो जनवरी से फिटनेस कैंप और छह जनवरी को रायपुर में कोविड टेस्ट कराकर क्वारंटाइन कर बायो बबल जोन में शासन की गाइड लाइंस का पालन करते हुए प्रतियोगिता होगी।। ज्ञात हो पूर्व में इस प्रतियोगिता का नाम छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग सीपीएल टी-20 रखा गया था और टीम फ्रेंचाइजी बनाकर खिलाड़ियों की नीलामी भी की गई थी, इस प्रक्रिया से बीसीसीआई की आपत्ति के बाद खिलाड़ियों के हित में फैसला करते हुए पुरानी सभी प्रक्रिया को निरस्त कर क्रिकेट संघ की सभी आपत्तियों का निराकरण कर टूर्नामेंट को नया स्वरूप दिया गया है। अब यह प्रतियोगिता अविनाश छत्तीसगढ़ टी-20 कप के नाम से कराई जा रही है।