रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण हो रहा है, उसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही आगाह कर चुके हैं और Clamp Down के निर्देश भी दे चुके हैं। नतीजतन, प्रदेश के चार जिलों में सख्ती का दौर शुरु हो चुका है। आज राजधानी रायपुर में हालात के मद्देनजर बड़ी बैठक आयोजित की गई है। प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में रायपुर कलेक्टर, एसएसपी रायपुर सहित तमाम आला अफसर बैठक में मौजूद हैं।
बता दें कि महज पांच दिनों के भीतर रायपुर में जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है, उसे लेकर चिंता बढ़ गई है। सीएम बघेल ने अब केंद्र सरकार से कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए प्रोटोकॉल जारी किए जाने जहां अनुरोध किया है, वहीं राजधानी रायपुर में हालात को नियंत्रण में किस तरह लिया जाएगा, इसे लेकर मंथन का दौर शुरु हो चुका है।
प्रशासनिक हल्के से जो बात छनकर बाहर आई है, उसके मुताबिक रायपुर में Clamp Down तो बीते रात से ही जारी कर दिया गया है। अब LOCK DOWN स्तर की पाबंदियां लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक राजधानी में दुकानों और बाजारों के खुलने और बंद होने को लेकर बड़ा फैसला आने की संभावना है।
वहीं दूसरी तरफ मॉल, जिम, पार्क, धरना—प्रदर्शन, सामाजिक आयोजन व अन्य तरह के समारोह को लेकर भी गाइड लाइन जारी किए जाएंगे।