रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग में कोरोना का कोहराम शुरु हो गया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की निरंतरता के पांच दिन हो चुके हैं। महज इन पांच दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार पहुंच गई है, तो केवल राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े 8 सौ के करीब है।
छत्तीसगढ़ में एक दिन पहले यानी सोमवार को आंकड़ा 7 सौ के करीब पहुंचा था, तो मंगलवार को कोरोना के आंकड़ों ने बड़ी छलांग लगाई है और प्रदेश में एक हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में कई ऐसे जिले थे, जहां एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य पर चली गई थी, वहां भी नए मरीजों के मिलने का क्रम शुरु हो गया है।
छत्तीसगढ़ में कुल 28 जिलों से 24 जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले हैं, तो केवल चार जिले ऐसे हैं, जहां पर अभी खाता नहीं खुला है। प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए सख्ती का दौर शुरु हो गया है। राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को नियंत्रण के लिए तत्काल प्रभाव से उपयोगी कदम उठाने निर्देशित किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीसरी लहर की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए त्वरित निर्णय लेते हुए प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों में जहां प्रतिबंध लगाए जाने निर्देशित किया है, तो वहीं बड़े आयोजनों पर भी रोक के आदेश दिए हैं। जिसके तहत बच्चों के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं, तो पब्लिक उपयोग में लाई जाने वाली जगहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।