जांजगीर चांपा। इस जिले से एक और पटवारी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद कलेक्टर ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मालखरौदा तहसील के ग्राम बड़े सीपत में हल्का नंबर-28 में पदस्थ पटवारी एसएस मरकाम पर यह कार्रवाई की गई है।
मालखरौदा के किसान निराला कुमार धीरहे ने इस वीडियो को वायरल किया था, जिससे पटवारी ने नामांतरण के बाद पर्ची अलग करने के लिए तीन हजार रुपये की घूस मांगी थी। पटवारी किसान से कह रहा था कि अगर वह 3000 रूपये दे देगा तो उसे बार-बार पेशी में नहीं आना पड़ेगा। निराला कुमार ने
पटवारी के द्वारा घूस मांगने और रूपये लेते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर जांजगीर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया। निलंबन के दौरान पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय डभरा होगा।