रायपुर। प्रदेश की सभी फुटवियर दुकानें आज बंद हैं। फुटवियर में बढ़े जीएसटी को लेकर व्यापारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। व्यापारियों ने फुटवियर पर लगने वाले जीएसटी को कम करने की मांग की है। इसे लेकर आज एक दिवशीय प्रदेश व्यापी फुटकर व्यापार बंद का आह्वाहन किया गया है। उनका कहना है कि केंद्र के फुटकर में 12 प्रतिसत कर को हटाकर पहले की तरह 5 प्रतिसत करना होगा।
फुटवियर एसोसिएशन का कहना है कि पहले फुटवियर पर कोई भी टैक्स नहीं लगता था। लेकिन जीएसटी जब से लागू हुआ है तब से 5 प्रतिशत की जीएसटी हम देते आ रहे हैं। अब टैक्स की राशि 12 प्रतिशत तक कर दी गई है, जिस पर रोक लगनी चाहिए। वहीं फुटवियर एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ में फुटवियर की होलसेल व रिटेल के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद की है। मोदी सरकार से हमारी मांग है कि पूर्व में निर्धारित किया गया 5% टैक्स ही लिया जाए, क्योंकि 12 प्रतिशत की जीएसटी से व्यापार में परेशानी आ रही है। छोटे-छोटे वर्गों के व्यापारी अपनी दुकानें बंद करने की कगार पर हैं। हमारी सरकार से गुजारिश है कि 500 रुपए तक की फुटवियर को 5% कर के दायरे में लाकर राहत दें। हमारा टेक्स बढ़ने से आम जनता को भी इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।