हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल देव का जन्म चंडीगढ़ में 6 जनवरी 1959 को हुआ था। 19 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और महज 24 साल की उम्र में उन्होंने देश को पहला विश्व कप जिता दिया था। बतौर कप्तान कपिल देव दुनियाभर में फेमस हो गए थे। इसके बाद से भारत में क्रिकेट की पूजा होने लगी थी। आज भी कपिल देव को तमाम युवा खिलाड़ी अपना आदर्श मानते हैं।
कपिल देव का करियर
1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कपिल देव ने 1994 तक 225 वनडे मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3783 रन बनाए, जबकि बतौर गेंदबाज 253 सफलताएं भी हासिल कीं। वहीं, 131 टेस्ट मैचों में कपिल देव ने 8 शतक और 27 अर्धशतकों के साथ 5248 रन बनाए, जबकि 434 विकेट भी उन्होंने अपने नाम किए। एक पारी में उन्होंने 9 विकेट भी चटकाए थे।