नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लाला लाजपत राय बाजार में आज सुबह भीषण आग लग गई। इस सघन इलाके में आगजनी की इस घटना में 105 दुकानें खाक हो चुकी हैं। गनीमत यह है कि इस हादसे में किसी तरह जनहानि नहीं हुई है। इसकी पुष्टि अस्स्टिेंट डिवीजनल अधिकारी, फायर सर्विस राजेश शुक्ला ने की है।
इस भयानक आगजनी के पीछे वजह इलक्ट्रिक फाल्ट बताया जा रहा है, हालांकि जांच की बात कही जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना की खबर लगते ही पूरे इलाके में अफरा—तफरी मच गई थी, इसी बीच आगजनी पर नियंत्रण के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम किया गया।
कुल 105 खोखों में आग लगी है, ये इलाका तह बाज़ारी कहलाता है। लोग बता रहे हैं कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से आग लगी। इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। आग बुझ गई है, कूलिंग चल रही है: राजेश शुक्ला, असिस्टेंट डिवीजनल अधिकारी, दिल्ली फायर सर्विस https://t.co/q0Qshrb6B2 pic.twitter.com/jtKG6fohGO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2022
बताया जा रहा है कि लगी आग पर काबू पा लिया गया है। करीब 105 दुकानें पूरी तरह खाक हो चुकी हैं, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल दमकल की वाहनें लगातार पानी बरसा रहीं हैं, ताकि भभकन को शांत किया जा सके।
इस आगजनी की वजह से आसपास के इलाकों में धुंए के गुबार फैल गए थे, जिसकी वजह से इलाके का तापमान अचानक से बढ़ गया और सांस लेने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि हालात अब जाकर नियंत्रण में होना बताया जा रहा है।