नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मसले पर सभी ओर से बयानबाजी जारी है. बुधवार को पंजाब के सीएम ने खुद इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी थी. लेकिन इसके बाबजूद भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी को देखते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बातचीत की है.
आपको बता दें कि सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बातचीत की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने चन्नी से पूरे मामले की जानकारी ली और कहा कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा के मामले पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.
चन्नी ने सोनिया गांधी को आश्वासन दिया कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है.