रायपुर। ग्रैंड न्यूज के CMD व छग ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को आज एक बार फिर कोरोना वारियर्स के तौर पर सम्मानित किया गया है। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने ग्रैंड न्यूज के CMD गुरुचरण सिंह होरा के नाम पर प्रशस्ति पत्र जारी किया है, जिसमें कोरोना काल के दौरान उनके योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की गई है।
राजधानी के शहीद स्मारक भवन में आज जिला प्रशासन ने कोरोना वारियर्स के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें शहर के विभिन्न समाज सेवियों, समाज प्रमुखों और कोरोना काल में सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह में सांसद सुनील सोनी, महापौर एजाज ढ़ेबर, विधायक धनेन्द्र साहू, कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार मौजूद थे।
विदित है कि CMD होरा ने कोरोना संक्रमण काल के प्रथम व दूसरी लहर के दौरान जब पूरी राजधानी LOCK DOWN का दंश झेल रही थी, गरीब रोजमर्रा की जरुरत की चीजों के लिए दर—दर भटक रहे थे, भूख से गरीबों के बच्चे बिलबिला रहे थे। उस दौर में ग्रैंड ग्रुप के CMD होरा ने अपनी सेहत का ख्याल नहीं किया था और अपने हाथों में राशन की थैलियां लेकर गरीबों का सहारा बन गए थे।
CMD होरा ने शहर के हर हिस्से में गरीबों तक भोजन और राशन के पहुंच का इंतजाम कराया। इतना ही नहीं, उन्होंने राजधानी सहित सभी प्रमुख शहरों के गुरुद्वारों में गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने का भी साहस दिखाया, जिसके चलते हजारों भूखों को समय पर राशन मिलता रहा, उनका परिवार भूख की तड़प से बच पाया।
सीएम के हाथों हुआ था सम्मान
हालात फिर कुछ तरह के सामने आ रहे हैं, प्रदेश में तीसरी लहर की दस्तक हो चुकी है, ऐसे में रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने उन्हें कोरोना वारियर्स के तौर पर सम्मानित करने के साथ ही भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है। ज्ञात हो कि रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह के दौरान भी CMD होरा का रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु अम्बाडारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों सम्मान कराया था।
होरा ने की यह बड़ी अपील
कोरोना वारियर्स के तौर पर सम्मानित CMD होरा ने प्रदेशभर के लोगों से अपील की है कि तीसरी लहर को लेकर भयाक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही होरा ने कहा कि प्रतिबंध लगाने से पहले गरीबों और सड़कों पर किसी तरह रोजगार के जरिए अपना परिवार चलाने वालों के बारे में जरुर सोचा जाना चाहिए। होरा ने कहा कि तीसरी लहर पूर्व की तरह खतरनाक नहीं है, इस पर विशेषज्ञों की राय सामने आ चुकी है लेकिन खुद के साथ दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।