नगर पालिका परिषद गरियाबंद दो वर्ष पूर्व अपग्रेड होकर नए रूप में वजूद में आया। नगर पालिका के दो वर्ष पूर्ण होने पर पालिका अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने इन दो सालों को बेमिसाल बताते हुए उपलब्धियां गिनाई।
गरियाबंद. आज ही के दिन 2 साल पहले ग़फ़्फ़ु मेमन नपा अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे. 2 वर्ष के कार्यकाल पूरा करने के बाद गुरुवार को नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने के विकास कार्यो की जानकारी इंटरनेट मीडिया में लाइव व उपस्थित पत्रकारों को से रुबरूँ होते हुए बतलाया दो वर्षों के विकासमूलक गतिविधियों के संबंध मे जानकारी देते हुए अपने कामों की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने प्रेसवार्ता कर जनता को अपने 2 साल के काम का हिसाब दिया.
पालिका अध्यक्ष ने कहा आज 2 साल हम पूरे कर रहे हैं. जनवरी में शपथ लेने के बाद मार्च में कोरोना ने दस्तक दी. कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में भी हमने आपदा में अवसर ढूंढा लोगों के सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य किए , इन दो साल में हमने 6 करोड़ से अधिक के विकास कार्य किये गए है। तकरीबन 3 करोड़ के विकास कार्य पूर्ण भी हो चुके है।जिसमें विभिन्न वार्डों में सी॰सी॰ रोड नाली निर्माण पेवर ब्लाक पाइप लाइन जैसे 64 कार्य किए गए है, उन्होंने ने। बतलाया वार्डों में अभी 16 निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसकी लागत 84 लाख रुपए की है एवं जल्द ही नगरपालिका परिषद में वार्डों में उद्यान जिम महिला जिम चौक सौंदरियकरण जैसे कार्य होंगे,
पालिका अध्यक्ष के ड्रीम प्रोजेक्ट
साथ ही पालिका अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन। ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में मीडिया को जानकारी दी उन्होंने बतलाया गरियाबंद के तालाबों में आ रहे नाले के पानी से तलाब दूषित होते जा रहा है एवं तलाब की गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जवेगा । जिसके लिए पालिका की ओर से शाशन से 4. 75 लाख का प्रस्ताव भेजा गया है साथ ही रावण भाटा में तलाब सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख महारिन डबरी सौंदरियकरण के लिए 50 लाख एवं बारिश के वक्त अक्सर परेसनियो का समाना होता है रायपुर रोड पर जिसके लिए शांति फ़्यूल से केनाल रोड तक नाला निर्माण किया जाना है जिसके लिए 35 लाख एवं रोड स्वीपिंग मशीन 50 लाख और सकाई लिफ़्ट मशीन के लिए 35 लाख के प्रस्ताव बना कर पालिका की ओर से भेजा गया है इसकी स्वीकृती होते ही कार्य प्रारंभ किए जाएँगे
महिलाओ के लिए एक अच्छी पहल
पालिका अध्यक्ष ने शहर की महिलाओं के लिए जल्द ही बड़ी सौगात देने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने सिविल लाइन में महिलाओं के लिए जल्द ही जिम शुरू करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिम के अलावा योगा सीखने की सुविधा भी शहर की महिलाओं को जल्द मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह केवल महिलाओं के लिए आरक्षित होगा पुरुषों को वहां जाना प्रतिबंधित रहेगा।
धूल मुक्त गरियाबंद के लिए जल्द आएगा पालिका में स्वीपिंग मशीन
मीडिया से जानकारी साझा करते हुए उन्होंने गरियाबंद को धूल मुक्त करने की बात कही है। लेकिन इसमें आ रही परेशानियों की वात भी कही है। उन्होंने बताया कि शहर में सबसे अधिक प्रदूषण नेशनल हाइवे के कारण होता है। जिसे रोक पाना पालिका के अधिकार क्षेत्र में नही है। इसके लिए उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया है। लेकिन कोई सफलता नही मिली। उन्होंने छिंद तालाब को भी मैरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित करने की प्लानिंग की जानकारी दी है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित रहे , नगर पालिका अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके आसिफ़ मेमन गुलेश्वरी ठाकुर विष्णु मरकाम सांसद प्रतिनिधि टिंकु ठाकुर