रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के पुराने वैरिएंट ने एक बार फिर अपना वेग दिखाना शुरु कर दिया है। सप्ताहभर के भीतर छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार के करीब पहुंच गई है, तो वहीं प्रदेश के सभी 28 जिलों ने कोरोना मरीज उगलना शुरु कर दिया है। बुधवार को जहां 1615 नए मरीजों की पहचान हुई थी, तो गुरुवार को यह रिकार्ड टूट गया और 2400 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इस तरह से प्रदेश में अब महज सात दिनों के भीतर ही एक्टिव मरीजों की तादाद करीब 7 हजार हो चुकी है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक ही रायपुर में 752, बिलासपुर में 326, दुर्ग में 314, रायगढ़ में 247, कोरबा में 122, जांजगीर—चांपा में 126 व जशपुर में 144 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा अन्य 21 जिलों में भी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
बार—बार की जा रही अपील
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी जिलों के कलेक्टर प्रदेश की जनता से बार—बार अपील कर रहे हैं कि महामारी को मजाक में लेने की बजाय कोविड—19 से सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल के तहत चलें, तो वहीं जिन लोगों ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है, वे तत्काल वैक्सीन लगवाएं।
मास्क बेहद जरुरी
इस महामारी से बचने के लिए पूर्व के मुकाबले अब देश के नागरिकों के पास काफी महत्वपूर्ण संसाधन उपलब्ध हैं, जिसका उपयोग कर अकाल मौत से सुरक्षित हुआ जा सकता है। इसमें वैक्सीन के अलावा मॉस्क बेहद ही उपयोगी और जरुरी है।
घबराने की आवश्यकता नहीं
यह एक बड़ी सच्चाई है कि अब कोरोना महामारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वैक्सीन के प्रभाव की वजह से कोरोना का कोई भी वैरिएंट मानव शरीर को उस स्तर पर नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जैसा पूर्व की दोनों लहरों के दौरान देखने में आया है, फिर भी सतर्कता अनिवार्य है।