
दिल्ली में रह रहीं स्वरा भास्कर कोरोना वायरस corona positive से संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी स्वरा ने सोशल मीडिया social media पर पोस्ट करके दी है। स्वरा अपने परिवार से साथ घर में आइसोलेट (Swara Bhaskar in isolation) हो गई हैं और उम्मीद जताई है कि जल्द सब ठीक हो जाएगा क्योंकि उन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाई है।

उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील भी की है। स्वरा भास्कर का ट्वीट देख फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। स्वरा ने बताया कि उन्हें 5 जनवरी को लक्षण महसूस हुए हुए थे और उसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई।

स्वरा ने लिखा है- हेलो कोविड, मुझे अभी अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिली और मैं कोविड पॉजिटिव हूं। खुद को घर में ही आइसोलेट किया है। बुखार, सिर दर्द और स्वाद गायब होने जैसे लक्षण महसूस हैं। वैक्सीन की दोनों खुराकें मैंने ली हैं तो उम्मीद है सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। परिवारवालों के लिए आभारी हूं और घर पर ही हूं। आप लोग भी सुरक्षित रहें और मास्क पहनें।