बलरामपुर । एक युवक झमरा गलफुला नदी टावर के पास मृत पड़ा मिला था। उसके सिर में चोट से खून निकल रहा था। वह शराब पीने का आदी था। ससुर ने दामाद के गाली गलौज से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी बेटी के साथ मिलकर लाश को नदी के किनारे फेंक दिया था। मामला बलरामपुर (Balrampur) जिले के थाना कुसमी का है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ससुर की रिपोर्ट पर थाना कुसमी में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जांच के दौरान मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रतीत होने से शव का सीएचसी कुसमी से पी.एम. कराया गया। पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक के मृत्यु का कारण हत्या कारित करने से होना लेख करने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
गाली गलौज से नाराज ससुर ने पीट पीटकर की हत्या
कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 04/01/2022 को दामाद दीपक बस्ती तरफ से शराब के नशे में घर आया और परिवार के लोगों को गाली-गलौज कर रहा था। इसी बीच शिवप्रसाद कुसमी बाजार से सब्जी बेचकर करीबन 06 बजे घर वापस आया। दीपक को गाली-गलौज करने से मना किया। लेकिन दीपक अपने ससुर की बात को न मानते हुए गाली-गलौज देते रहा। जिस पर आरोपी शिवप्रसाद लकड़ा उससे नाराज होकर घर के आंगन में रखे डंडे से मारपीट किया। जिससे मृतक घर के बाहर दरवाजे के पास गिर गया। जिसे आरोपी शिवप्रसाद पैर को पकड़ कर खिंचकर आंगन में ले गया।
हत्या को बनाया हादसा
कुछ देर बाद दीपक की मृत्यु हो गई तब आरोपी शिवप्रसाद फंसने के डर से घटना को एक्सीडेंटल रूप देने के लिए अपनी लड़की सरिता लकड़ा (मृतक की पत्नी उम्र 38 वर्ष के साथ मिलकर दीपक के शव को गलफुला नदी के पहले जशपुर सड़क किनारे ले जाकर रख दिये। उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा-302,201,34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। और गिरफ्तार बाप-बेटी को किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्त आरोपी
1. शिवप्रसाद लकड़ा पिता स्व. छोटेलाल लकड़ा जाति उरांव उम्र 55 वर्ष
2. सरिता लकड़ा पति स्व. दीपक उर्फ झमरा टोप्पो उम्र 38 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कुसमी भुरसापारा थाना कुसमी