रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब raipur press club “खेल मड़ई” की शुरूआत कल 8 जनवरी को बैडमिंटन के मुकाबलों से होगी । छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरचरण सिंह होरा Gurucharan singh hora यूनियन क्लब union club के बैडमिंटन हाल में स्पर्धा का शुभारंभ करेंगे।
इस उपलक्ष पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शीरीन एवं खेल प्रभारी विजय मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों , पूर्व पदाधिकारियों, सदस्यों , सहयोगियों व बैडमिंटन ( सिंगल / डबल ) के प्रतिभागियों से उद्घाटन अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है। बता दे नियम के अनुसार प्रतिभागी समय का ध्यान जरूर रखें निर्धारित समय पर उपस्थित न होने पर प्रतिद्वंद्वी को वाक ओव्हर दे दिया जाएगा। डबल्स के खिलाड़ी अपने पार्टनर के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करना होगा। चूंकि बैडमिंटन हाल की उपलब्धता सीमित दिनों के लिए है। जिसके चलते खिलाड़ियों को एक से अधिक मैच भी खेलना पड़ सकता है। सिंगल्स व डबल्स के प्रारंभिक मैच 15 – 15 प्वाइंट के होंगे । सेमीफाइनल और फाइनल मैच 11 – 11 प्वाइंट ( बेस्ट ऑफ थ्री) के खेले जाएंगे ।