गरियाबंद/राजिम– साहू समाज द्वारा प्रति वर्ष मनाए जाने वाले राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह शामिल हुए। जिनको बहुत ही भव्य तरीके से मनाते आ रहे थे। पर पूरे प्रदेश में कॅरोना महामारी के चलते इस वर्ष पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू होने के कारण इस कार्यक्रम का रूप छोटा बनाया गया ।जिसके चलते सीधे राजिम भक्तिन माता जयंती के महाआरती में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया माननीय भुपेश बघेल ने आज राजीव लोचन मंदिर परिसर में स्थित भक्त कर्मा माता जी के मंदिर पूजा ,अर्चना,कर समस्त प्रदेश वाशियो के लिए सुख, समृद्धि की कामना की है।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साहू समाज को एक बड़ा एवं संगठित समाज बताते हुए हर साल कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर कृतज्ञता जाहिर की। उन्होनें कहा कि राजिम एक धार्मिक स्थली है। जिसे धार्मिक संगम स्थल भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अन्य धार्मिक स्थलों की तरह राजिम में भी कार्यक्रमो के लिए जमीन की कमी नजर आती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अभी राजिम में जो 60 एकड़ जमीन रिक्वायर की गई है उसे जल्द ही डेवलप कर लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कोरोना के प्रति लापरवाही नही बरतने की सलाह भी दी। राजिम भक्तिन माता जयंती की साहू समाज को कोविड 19 के नियमो को पालन करते हुए यह कार्यक्रम कराया उसके लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
इस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव शकुंतला साहू,विधायक अमितेश शुक्ल ,विधायक धनेन्द्र साहू, सांसद चुन्नी लाल साहू ,राष्ट्रीय कार्यकरीनी अध्यक्ष मोती साहू शैलेंद्र साहू साहू समाज ज़िला कार्यकरी अध्यक्ष
दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग थानेश्वर साहू एवं प्रदेश स्तर से लेकर जिले तक के साहू समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।