PNB Hikes Charges Of Many Banking Services: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को नए साल पर झटका दिया है। दरअसल, देश के दूसरे नंबर के सरकारी बैंक पीएनबी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सामान्य बैंकिंग परिचालन से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है।
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को नए साल पर झटका दिया है। दरअसल, देश के दूसरे नंबर के सरकारी बैंक पीएनबी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सामान्य बैंकिंग परिचालन से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। ये बदलाव आगामी 15 जनवरी 2022 से लागू होंगे।
बचत खाते में 10 हजार रुपये जरूरी
पीएनबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, संशोधित टैरिफ के अनुसार, मेट्रो क्षेत्र यानी शहरी इलाकों में रहने वाले ग्राहकों के लिए अपने बचत खाते में कम से कम 10,000 रुपये का बैलेंस होना जरूरी है। यह पहले 5000 रुपये था, जिसे बैंक ने बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। इससे कम बैलेंस होने पर अब 600 रुपये का चार्ज देना होगा, अभी तक यह 300 रुपए हुआ करता था। वहीं ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस से कम रखने पर अब 200 रुपये की जगह 400 रुपये प्रति तिमाही देना होगा।
लॉकर शुल्क में हुआ ये बदलाव
बचत खाते में मिनिमम बैलेंस के अलावा पीएनबी ने लॉकर शुल्क में भी बदलाव किए हैं। इसके तहत एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकरों को छोड़कर सभी टाइप के लॉकर पर ज्यादा शुल्क देना होगा। अर्बन और महानगरों में लॉकर के चार्ज को 500 रुपये तक बढ़ाया गया है। छोटे साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में पहले एक हजार रुपये था जो बढ़कर 1,250 रुपये कर दिया गया। जबकि शहरी इलाके में यह 1,500 से बढ़कर 2 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही मध्यम साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में 2 हजार से बढ़कर 2,500, जबकि शहरी इलाके में 3 हजार से बढ़कर 3,500 रुपये हो गया है। वहीं बड़े लॉकर की बात करें तो ग्रामीण इलाके में 2,500 से 3,000 हजार और शहरी इलाके में 5,000 से 5,500 रुपये हो गया है।
लॉकर विजिट 15 से घटकर 12 हुईं
बैंक लॉकर शुल्क में बदलाव के साथ पीएनबी लॉकर विजिट की संख्या भी घटा दी है। एक साल में अब 12 बार लॉकर के लिए आप विजिट कर सकते हैं। इसके बाद हर विजिट पर 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देय होगा। गौरतलब है कि पहले 15 बार लॉकर विजिट की सुविधा उपलब्ध थी। यानी अब आप अपने लॉकर को देखने के लिए कम विजिट कर सकेंगे।
इन क्षेत्रों में भी बढ़ा ग्राहकों पर बोझ
इसके अलावा पीएनबी की वेबसाइट पर बताया गया है कि अब बैंक में करेंट अकाउंट को खोलने के 14 दिन और एक साल के अंदर अगर आप बंद कराते हैं तो 800 रुपये का शुल्क देना होगा, जो कि अब तक 600 रुपये देय था। इसके अलावा, एक फरवरी से आपकी किसी किस्त या निवेश का डेबिट पैसा न होने से फेल होता है तो इसके लिए 250 रुपये देने होंगे। अभी तक इसके लिए 100 रुपये लगते थे। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल कराते हैं तो अब 150 रुपए देने होंगे। इसके लिए अभी 100 रुपये का चार्ज लगता था।
एचडीएफसी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी
पीएनबी के साथ ही निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने इंस्टा अलर्ट सर्विस चार्ज में में बदलाव किए हैं। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ईमेल और एसएमएस के माध्यम से इंस्टा अलर्ट सेवाओं के लिए चार्ज में बदलाव किया गया है। अगर ग्राहक इंस्टा अलर्ट एसएमएस सेवा के लिए प्रति तिमाही 3 रुपये का भुगतान कर रहे थे जो अब प्रति एसएमएस केवल 20 पैसे के साथ जीएसटी का भुगतान करेंगे। वहीं, ईमेल अलर्ट के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। ये बदलाव 1 जनवरी 2022 से लागू हैं।