नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जनवरी को पंजाब के दौरे पर थे। वह भी उस इलाके में जहां से पाकिस्तान का बॉर्डर बेहद नजदीक है, तो दूसरी तरफ खालिस्तानियों का उस पूरे इलाके में कब्जा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला रोका जाता है, वह भी 10 मिनट से ज्यादा वक्त के लिए। ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है।
देशभर में इस मामले को लेकर सियासत चल रही है, तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए संबंधित लोगों को जमकर फटकार लगाई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को संबंधित सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का निर्देश जारी किया है।
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर अभी मामला उबाल पर है, इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है। YouTube पर अपलोड किए गए इस वीडियो को सालभर पहले बनाया गया है। यह एक एनिमेटेड वीडियो है, जिसमें काफी कुछ वैसा ही दिखाया गया है, जैसा कि 5 जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले के साथ हुआ है।
अब इस वीडियो के ट्रेंड होने के बाद कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ सालभर पहले ही साजिश रच ली गई थी, जिस पर 5 जनवरी को अमल करने की तैयारी थी।
https://www.youtube.com/watch?v=Ku5ICYkquI4&t=184s