रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का विस्तार तेजी से हो रहा है। तीसरी लहर को लेकर सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ही कहा था कि प्रदेश तीसरी लहर की ओर अग्रसर है। हालांकि उन्होंने उस दौरान कहा था कि प्रदेश में किसी को भी भयाक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है, सरकार पूरी तैयारी में है, तो वैक्सीन का कवच भी अब प्रदेश के लोगों के पास है।
आज दुर्ग और भिलाई प्रवास पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले पर भी बात की। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दर और LOCK DOWN को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर बयान दिया है।
कोविड की परिस्थिति पर हमारी नज़र बनी हुई है। मुझे नहीं लगता है कि अभी आर्थिक गतिविधियों पर पाबंदियां लगाने की ज़रुरत है और ना ही कंटेनमेंट जोन बनाने की ज़रुरत है। प्रदेश और देश में कोविड के हालात को देखकर हम आगे कोई फ़ैसला लेंगे: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर pic.twitter.com/jamtNYvl4A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2022
सीएम बघेल ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में अभी LOCK DOWN की जरूरत नहीं है। अपने बयान में सीएम बघेल ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए जो आवश्यक कदम है उठाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण रोकने काम हो रहा है। वहीं LOCK DOWN देश-प्रदेश के आंकड़ों का अध्ययन कर निर्णय होगा। आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगेगी।
चार बच्चे संक्रमित
सुकमा जिले के गादीरास इलाके में स्थित मिच्चिपारा पोटाकेबीन आश्रम में कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं। सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित चार बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। CMHO सीबी प्रसाद बनसोड़ ने आश्रम के चार बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है। बताया कि बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित थे। वहीं अब जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी को इलाज के लिए आईसोलेशन में रखा गया है।