कोरबा। छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा इन दिनों कोरोना का बड़ा हॉट स्पाट बना हुआ है। राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर, दुर्ग और रायगढ़ की तर्ज पर यहां भी लगातार संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इस बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है कि कोरबा के कलेक्टोरेट में जोरदार कोरोना विस्फोट हुआ है।
कोरबा शहर सहित जिलेभर में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन बढ़ते आंकड़ों के बीच शुक्रवार को जिले में 267 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है, जिसमें बड़ी खबर कलेक्टोरेट से निकलकर सामने आई है। यहां पर एक साथ 19 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद पूरे कलेक्टोरेट में हड़कंप मच गया है।
विदित है कि कोरबा जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम संक्रमित पहले ही संक्रमण की चपेट में हैं, उस पर अब कलेक्टोरेट में कोरोना विस्फोट होना बड़ी चिंता का विषय बन गया है। कलेक्टोरेट के हर विभाग में प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में लोग किसी ना किसी काम से पहुंचते ही हैं। ऐसे में इन संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान बेहद मुश्किल है।
वहीं प्रदेश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए है। जबकि 3 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। अब राज्य में कुल 9684 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुँच गई है। वहीं आज केवल 46 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं।