रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के यूनियन क्लब (Union Club) में आज से रायपुर प्रेस क्लब (Raipur Press Club) द्वारा आयोजित खेल मड़ई का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि CGOA महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को आमंत्रित किया गया था। CGOA महासचिव होरा ने रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु अम्बाडारे के साथ बैडमिंटन खेलकर इस खेल मड़ई का विधिवत शुभारंभ किया और प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।
इससे पहले रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बाडारे, कोषाध्यक्ष शगुफ्ता शिरीन, कार्यकारिणी सदस्य संजय शुक्ला व विजय मिश्रा समेत अन्य सदस्यों ने CGOA महासचिव होरा को फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस मौके पर CGOA महासचिव होरा ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु अम्बाडारे के साथ बैंडमिंटन खेलकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। खिलाड़ियों के तौर पर दोनों पदाधिकारियों के खेल का मौजूद पत्रकारों ने लुत्फ उठाया, तो खेल के अंदाज पर तारीफों के कसीदें भी गढ़ते रहे।
प्रेस क्लब से घरोबा रिश्ता
रायपुर प्रेस क्लब (Raipur Press Club) द्वारा आयोजित खेल मड़ई के शुभारंभ के मौके पर CGOA महासचिव होरा ने कहा कि प्रेस क्लब ने उन्हें बतौर अतिथि आमंत्रित किया, इसके लिए वे हृदय से आभारी हैं। होरा ने कहा कि रायपुर प्रेस क्लब से उनका रिश्ता आज का नहीं, बल्कि अरसा पुराना है। बोले के उनका रिश्ता घरोबा है। बताया कि कोरोना काल के समय अध्यक्ष दामू अम्बाडारे ने पत्रकारों और उनके परिजनों के टीकाकरण का आग्रह किया था, उस वक्त उन्होंने टीकाकरण का खर्च खुद वहन करने का फैसला ले लिया था।
प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं
सीजीओए महासचिव होरा ने खेल मड़ई के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों और मीडिया से जुड़े लोगों की जीवनशैली व्यवस्तताओं से भरपूर होती है, इसके बाद भी खेलों में उनका हूनर प्रशंसनीय है। मुझे विश्वास है कि वे सभी तरह के खेलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।