रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल जल्द ही सहायक आरक्षकों को बड़ा तोहफा देने जा रहे है। दरअसल सीएम के निर्देश पर बस्तर में कार्यरत सहायक आरक्षकों को जल्द ही प्रमोशन मिलने जा रहा है। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय जल्द ही प्रस्ताव तैयार करेगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया है कि सहायक आरक्षकों को आरक्षक के समकक्ष पदों पर प्रमोशन के लिए प्रस्ताव तैयार करे।
अब नये साल में प्रदेश के सुदूर नक्सल क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे सहायक आरक्षकों को राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद ना सिर्फ सहायक आरक्षकों का प्रमोशन होगा, बल्कि उनके वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को प्रेषित करने हेतु पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया गया है ।
इससे सहायक आरक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और वे अन्य भत्तों एवं सुविधाओं के भी पात्र होंगे। मुख्यमंत्री बघेल की इस घोषणा से सहायक आरक्षकों में हर्ष का माहौल है। मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशों का तत्काल पालन करने हेतु गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश के पालन में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा विस्तृत प्रस्ताव शासन की और प्रेषित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने@CG_Police में कार्यरत सहायक आरक्षकों की आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति एवं वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भिजवाने हेतु पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया है। @tamradhwajsahu0#Police @RaipurPoliceCG
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 9, 2022