ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। देश समेत प्रदेश में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। वहीँ आये दिन नेता और बॉलिवुड स्टार कोरोना की चपेट में आ रहे है। वहीँ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले दो-तीन दिनों से तबीयत बिगड़ने पर सुंदरानी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया था।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुंदरानी ने फेसबुक के जरिए लोगों को जानकारी देते हुए लिखा- मैंने कोरोना जांच कराई रिपोर्ट अभी थोड़ी देर पहले आई है मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव है हालांकि पिछले 2 दिनों से किसी से नहीं मिला पर फिर भी जो मेरे संपर्क में आए हो वे अपना ख्याल जरूर रखें मैं उनके स्वस्थ रहने की प्रार्थना ईश्वर से करता हूं आप लोगों ने सदैव मुझे शुभकामनाएं दी है आगे भी आपका प्यार आशीर्वाद शुभकामनाएं बनी रहें।
दरअसल बीते कुछ दिनों से श्रीचंद की तबीयत ठीक नहीं थी। कोरोना के लक्षण महसूस हुए तो उन्होंने जांच करवाई। सुंदरानी के परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर पर सुंदरानी आइसोलेशन में हैं। डॉक्टर्स से संपर्क कर वो जरूरी सलाह ले रहे हैं। सुंदरानी ने बीरगांव के निगम चुनाव में घर-घर जाकर भाजपा के लिए प्रचार किया था। हाल ही में महापौर चुनाव के वक्त भी बीरगांव में ही सक्रिय नजर आए थे।
बिना PPE किट पहने की कोरोना जाँच
श्रीचंद सुंदरानी ने अपना कोविड सैंपल देते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की थी। सैंपल लेने वाला शख्स मास्क नीचे कर सैंपल ले रहा है, बिना PPE किट पहने इस शख्स ने न सिर्फ श्रीचंद बल्कि इनके परिवार के कुछ लोगों के सैंपल भी लिए और चलता बना। बिना PPE किट पहने जांच के लिए आए स्वास्थ्यकर्मी की तस्वीर देखकर लोगों ने आपत्ति जतानी शुरू की, इसके बाद सुंदरानी ने उस स्वास्थ्य कर्मी की तस्वीर को काटकर दोबारा फेसबुक पर पोस्ट साझा की।
प्रदेश में कोरोना का बढ़ता प्रकोप
बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3455 नए केस आए। शनिवार को 46 हजार 495 टेस्ट हुए। इस दौरान गंभीर बीमारी वाले 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं शनिवार को 69 लोग स्वस्थ हुए। रायपुर 1024 मरीज मिले हैं। बीते एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या 7 गुना बढ़ गई है। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में संक्रमण दर 7.43 प्रतिशत तक पहुंच गई। वहीं अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार 66 हो गई है।