इंसानियत कुछ ऐसा बना दे आये खुदा जो आदमी का चहेरा नही उसका किरदार दिखा दे
गरियाबंद-,मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति भूखा प्यासा शहर की गलियों में मिला तभी अचानक वार्ड नम्बर 6 के पार्षद पदमा यादव के पुत्र छगन यादव की नज़र नज़र उस भूखे व्यक्ति के ऊपर पड़ी छगन ने मानवता परिचय देते हुए उस विक्षिप्त व्यक्ति को अपने साथ गाड़ी में बिठाया और उस विक्षिप्त व्यक्ति को पहचाना मिल सके इसके लिए उन्होंने सेलून ले जाकर बाल ढाढ़ी बनवाया ताकि अगर कोई उसके पूराने हुलिये से कोई उसकी पहचान कर ले तो उसे अपने वास्तविक ठिकाने तक पहुँचा दे और साथ ही छगन यादव ने उसे भोजन करवाया छगन ने आम लोगों से और आसपस के लोगों से अपील भी और वाटसप के माध्यम से आम जनता से भी अपील की और कहा, मै इस व्यक्ति का नाम तो नहीं जनता पर अगर ये इस वैश्विक बीमारी के बीच स्वस्थ रूप से अपने घर पहुँच जाए,
आप सभी इस व्यक्ति के तस्वीर को ज्यदा से ज्यदा ग्रुप में शेयर करे ताकि यह व्यक्ति अपने घर अपनो के बीच, सही सलामत पहुँच जाए तो हम सब नगरवसीयो के लिए एक ख़ुशी की बात होगी आप सभी इस मुहिम में मेरा साथ दे,
छगन यादव वैसे तो पेशे से एक ग़ैरज चलाते है पर समय समय पर वे अपनी माता जी श्रीमती पदमा बाई यादव के साथ अकसर समजिक कार्यक्रम में भाग लेते है छगन ने कहा मुझे अच्छा लगता है किसी के काम आना लोगों के सुख दुःख में शामिल होना उनका हिस्सा बनना अगर मै किसी के काम आ जाऊँ मेरी वजह से किसी का भला हो जाए तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है…..