यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवा रविवार को तकरीबन एक घंटे के लिए ठप हो गई। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। हालांकि, यूपीआई के सर्वर को ठीक कर लिया गया है। बताया गया है कि यूपीआई सेवाएं तकनीकी खराबी की वजह से ठप हुई थी।
इससे पहले यूपीआई इस्तेमाल करने वाले सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सेवाओं के ठप होने की बात कही। इन लोगों की शिकायत थी कि गूगल पे से लेकर पेटीएम समेत सभी डिजिटल वॉलेट से लेनदेन में दिक्कत आ रही है। एक टेक रिव्यूअर ने बताया कि निजी बैंकों ने अपने उपभोक्ताओं को यूपीआई सेवाओं के ठप होने के बारे में मैसेज भेजा।
भारत में बड़ी आबादी यूपीआई लेन-देन पर निर्भर
गौरतलब है कि भारत में एक बड़ी आबादी यूपीआई लेन-देन पर निर्भर है। ताजा डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2021 को एक महीने में ही यूपीआई के जरिए 456 करोड़ बार करीब 8.26 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। इसके अलावा पूरे साल की बात करें तो जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 तक करीब 73 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ। 2020 के मुकाबले 2021 में यह 110 फीसदी की बढ़ोतरी रही।
Regret the inconvenience to #UPI users due to intermittent technical glitch. #UPI is operational now, and we are monitoring system closely.
— NPCI (@NPCI_NPCI) January 9, 2022