नईदिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) और ओमिक्रॉन की बढ़ती तेजी के बीच आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक हुई, इस बैठक में फैसला लिया गया है कि फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन कुछ पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। डीडीएमए ने राजधानी में कोविड प्रोटोकॉल को और सख्त करने का निर्देश दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, रेस्टोरेंट की डाइन-इन सेवा बंद हो सकती है, हालांकि टेक-अवे सेवा जारी रहेगी। इसके अलावा वीकली मार्केट को लेकर भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है, इसके साथ ही एनसीआर की सरकारों से दिल्ली के समान प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों की नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी बात कही गयी है। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि अभी हमारी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है।
वैसे दिल्ली में कोरोना पर काबू पाने के लिए पहले से कई सारी पाबंदियां जारी हैं, राजधानी में नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू जारी है, तो वीकेंड को छोड़कर डीटीसी बसें और दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चल रही हैं, इसके अलावा मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं।
बता दें कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड 19 के 22,751 नए मामले सामने आए थे, जबकि पॉजिटिविटी रेट अब 23.53 फीसदी रहा था। वहीं, बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है, जो कि इस साल अब तक सबसे ज्यादा है।