नई दिल्ली। NEW DELHI पीएम नरेंद्र मोदी PM NARENDRA MODI की सुरक्षा में चूक मामले पर आज (सोमवार को) सुप्रीम कोर्ट SUPREME COURT में सुनवाई हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने जा रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने इस कमेटी में चंडीगढ़ के डीजीपी, एनआईए के आईजी, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी को शामिल करने के लिए कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब आप तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि चूक हुई है या नहीं तो कोर्ट क्यों आए हैं? पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में एसपीजी एक्ट और ब्लू बुक का उल्लंघन हुआ है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया CJI एनवी रमना NV RAMNA की अध्यक्षता वाली बेंच कर रही है. मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि हमें आज सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज मिले.
सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सारे रिकॉर्ड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास जमा किए जा चुके हैं.