नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में रोज मिलने वालों की तादाद सारे रिकार्ड तोड़कर आगे बढ़ रही है। दिल्ली में बेकाबू होते हालात के बीच सख्तियों का दौर शुरु हो चुका है, तो पाबंदियों को और ज्यादा सख्त किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीडीएमए के लिए फैसले पर विचार के लिए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। सीएम केजरीवाल आने वाले दिनों के लिए किस तरह की रणनीति पर काम करने वाले हैं, दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर उनका और सरकार की क्या राय है, इसका खुलासा करेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। #COVID19 pic.twitter.com/hV6trvjg6Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2022
इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में कोविड—19 मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, नियंत्रण को लेकर उनका कहना है कि सभी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा बेड सुरक्षित रखे गए हैं, वहीं बड़ी तादाद में हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखा जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूर्व की तरह की केंद्र सरकार का पूरा सहयोग दिल्ली सरकार को मिल रही है।
सीएम केजरीवाल ने आंकड़ों को लेकर कहा कि दूसरी लहर में जिस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था, इस बार आंकड़े कहीं ज्यादा हैं, पर दिक्कतें कम पेश आ रही हैं। इस बीच उन्होंने दिल्ली के लोगों को वैक्सीनेशन की अपील की है। सीएम केजरीवाल का कहना है कि कोरोना के वैक्सीन की वजह से ही तीसरी लहर में चपेट में आए लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है।