रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ बजट 2022-23 (Chhattisgarh Budget 2022-23) की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। सीएम ने आज वाणिज्यक कर (आबकारी) विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग के तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान तीनों विभाग के मंत्री मौजूद रहे।
बैठक में सीएम ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से उनके विभाग से संबंधित कार्यों और बजट को लेकर चर्चा की। इस दौरान प्रमुख सचिव उद्योग विभाग मनोज कुमार पिंगुआ, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी, आबकारी विभाग के सचिव निरंजन दास, संचालक वित्त शारदा वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री प्रेमसाय के विभागों की तैयारी
बैठक में सीएम ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के विभागों की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
विभाग को मिले पुरस्कार के लिए सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के विभागों पर भी चर्चा की। उन्होंने नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री शिव डहरिया ने मुख्यमंत्री को बैठक के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग को ई-श्रमिक सेवा के लिए ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में किए गए नवाचार के लिए भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए मंत्री और विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उच्चाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वित्त तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी, श्रम विभाग के सचिव अमृत कुमार खलखो, संचालक वित्त विभाग शारदा वर्मा मौजूद रहीं।
1 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा बजट
इससे पहले सीएम बजट को लेकर सोमवार को मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, गुरु रूद्र कुमार और अनिला भेड़िया से उनके विभागों के बजट को लेकर चर्चा कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक 2022-23 का बजट 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा का हो सकता है। इस साल भी सरकार किसानों पर फोकस कर सकती है। साथ बच्चों के लिए भी सरकार तोहफा ला सकती है।