Ind vs SA 3rd Test Match : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की पहली पारी 223 रन पर ढेर हो गई। कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन की पारी खेली।
भारत की पहली पारी 223 रन सिमटी, कोहली का अर्धशतक
टीम इंडिया को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की और दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को डुआने ओलिवर ने केएल राहुल को 12 रन पर आउट करके तोड़ दिया। वहीं भारत को दूसरा झटका मयंक अग्रवाल को 15 रन पर आउट करके कगीसो रबादा ने दिया। पुजारा ने 77 गेंदों पर 43 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन जानसेन की गेंद पर कैच आउट हो गए।
इसके बाद अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर रबादा की गेंद पर पवेलियन लौट गए। रिषभ पंत को 27 रन पर मार्को जानसेन ने आउट किया। रविचंद्रन अश्विन को दो रन पर मार्को जानसेन ने आउट किया। शार्दुल ठाकुर को केशव महाराज ने 12 रन पर आउट किया। जसप्रीत बुमराह डक पर रबादा की गेंद पर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली 79 रन बनाकर रबादा की गेंद पर आउट हुए।
भारतीय टीम में दो बदलाव
तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए। कप्तान विराट कोहली के आने से हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया तो वहीं चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह टीम में उमेश यादव को मौका मिला। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।